Wednesday, 27 March 2019

मेरा दिल...





मेरा दिल है कि कोई जादू की पुड़िया....
आज कल कहीं भी, खो सा जाता है...
जब भी पूछता हूं हाल इसका...
कहता है कुछ नहीं, बस चुप ही रह जाता है...

कोई तो बात है मेरे दिल की...
आज कल कुछ आवारा सा हो रखा है...
पूरी रात जागकर किसी की यादों में, पागल सा हो रखा है...

कौन है जब भी पूछूं इससे, तो घबरा सा जाता है...
कहता है दिल की बात है, फिर क्या थोड़ा शरमा सा जाता है...

वैसे ऐसा हाल इसके साथ तो पहले कभी नहीं हुआ..
ये मेरा दिल भी किसी के लिए इतना पागल होगा, ऐसा तो पहले कभी नहीं हुआ...

कुछ तो बात होगी उस लड़की में...
कोई तो राज होगी उस लड़की में...

अब ये मेरा दिल जाने या वो लड़की..

पर जो भी है...

बड़ी प्यारी होगी वो ख़ूबसूरत सी लड़की...

आशीष गुप्ता....

Saturday, 23 March 2019

खामोशियां...

तुम देखोगे मुझे तो देखते ही रह जाओगे...
है चेहरे पे इतनी खामोशियां
कि सोचते ही रह जाओगे...
मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना
तुम्हे अधूरा ही मिलेगा...
लाख कोशिश कर लोगे तुम
फिर भी मुझे पढ़ ना पाओगे...

Wednesday, 20 March 2019


होली में कुछ प्यार के रंग
और रंगों में गुलाल है...
अरे होली का त्यौहार है 
होली का त्यौहार है..

नीला,पीला, हरा, गुलाबी 
होली में रंग चार है... 
सब लोगों के संग होली खेले
अपनों का त्यौहार है
अपनों का त्योहार है...

खाकर गूझिया 
पी के भंग...
होली खेले तेरे संग 
अरे होली खेले तेरे संग...

ये होली कुछ खास हो रही
रंगो की बौछार हो रही...
सबके चेहरों के रंग तो देखो
अरे खुशियों के ये पल तो देखो....

पिचकारी में रंगों की धार भी आयी..
रंगों की बरसात है आयी...
देखो होली का त्यौहार है आयी
होली का त्यौहार है आयी...

आशीष गुप्ता....

Sunday, 17 March 2019

एक कप चाय...

ये चाय भी कितनी अजीब होती है...

हर समस्याओं का समाधान इनके पास होती है...

सुबह उठकर चाय मिल जाए तो दिमाग फ्रेस...
और ना मिले तो पूरा दिन स्ट्रेस...

दोपहर की चाय, थकान मिटाती है...
तो शाम को चाय, थोड़ा माहौल बनाती है...

दोस्तों के घर जाओ, तो एक कप चाय...
लड़की वाले अगर घर आएं, तो अच्छी वाली चाय...

पड़ोसी अगर घर आएं, तो काली चाय...
उनके घर जाऊं तो, पानी वाली चाय...

अगर गर्लफ्रेंड साथ हो तो, महंगी वाली चाय...
बेस्ट फ्रेंड साथ हो तो, सस्ती वाली चाय...

ये चाय भी ना कितने रिश्ते बनाती है...
ये चाय भी ना कितने रिश्ते बिगाड़ती है...

घर ऑफिस या स्कूल के बाहर भी, चाय की दुकान होती है...
जहां दुनिया भर की सूचनाएं इनके पास होती है...

अफ़वाह हो या दंगा हो...
बॉस की बुराई हो या किसी से पंगा हो...
फोन घुमाओ सीधे चाय की दुकान पर आ जाओ...

ऑफिस में कदम रखते ही पीते हैं चाय...
थोड़ा सा काम करते हैं तो फिर एक कप चाय...

किसी को पूछकर किसी को भूल जाओ तो ताने मारती है चाय...
किसी के साथ ना जाओ तो नाराज़ होती है चाय...

ये चाय भी बड़ी अजीब है...

आशीष गुप्ता......

हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...