Wednesday, 19 February 2020

ख़ूबसूरत लड़की...

इतने दिनों से जिसकी रह तकि...
वो सर झुकां के बगल से यूं गुजर गए...

मैंने झट से ही जैसे उनका नाम लिया...
पलटकर मुस्कुराया और बिना कुछ कहे ही चले गए...

अब जब भी मिलेगी तो उससे ज़रूर पूछूंगा...
इशारा तो किया मगर दिल का पता बताना भूल गए...

आशीष गुप्ता....

Sunday, 16 February 2020

अजनबी

इतने दिनों से जिसकी रह तकि...
वो सर झुकां के बगल से यूं गुजर गए...

मैंने झट से ही जैसे ही उनका नाम लिया...
पलटकर मुस्कुराया और चले गए...

आशीष गुप्ता....

इश्क़

तुमसे इश्क़ करना अगर गुनाह है तो...
सज़ा भी मंज़ूर है...

आशीष गुप्ता....

हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...