Saturday, 28 April 2018

हमारा अंदाज बदला बदला सा है...

आज कल मौसम का मिज़ाज कुछ बदला बदला सा है...
कहीं पतझड़ है तो कहीं धुआँ धुआँ सा है..

ये समय उलटफेर है या मौसम की तब्दीलियत...
आज कल हम दोनों का अंदाज कियूं बदला बदला सा है...

आशीष गुप्ता

No comments:

Post a Comment

हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...