Wednesday, 29 August 2018

अजनबी

एक अजनबी से एक दिन बस यूं हीं मुलाक़ात हो जाती है...

कुछ पल के लिए ही सही एक अनकही सी बात हो जाती है...

धीरे धीरे उसकी बातें भी हमारी एक आदत बन जाती है...

वो आदत भी एक अजनबी को अजनबी से अपना बना जाती है...

आशीष गुप्ता...

No comments:

Post a Comment

हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...