Sunday, 8 December 2019

तुम...

तुम्हें देखे तो हर समंदर की प्यास बढ़ जाए...
तुम्हारा नाम लिख दूं जिस पन्ने पे वो ख़ुद ही
किताब बन जाए...
तुम्हारी शोखियां, तुम्हारी शरारतें, तुम्हारी हरकतें,
हर किसी के दिलों पे राज़ करती है...
तुम्हें गर बादल भी देख ले तो बिन मौसम बरसात हो जाए...

आशीष गुप्ता...🙂🙂🙂..

No comments:

Post a Comment

हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...