Thursday, 26 March 2020

कोरोना...

सब साथ है... एक आवाज़ है...
हम जीत है... वो हार है....
हम डरें नहीं... हम रुकें नहीं...
जो बढ़ें कदम तो...हम थकें नहीं...

आज थोड़ा अन्धकार है...
फिर ये बादल छट जाएगा....
बस कुछ दिन की बात है...
कल नई सुबह भी आएगा...

अब बस मन में ठान लिया है...
एक विश्वास जगाना है...
हम सब मिलकर एक साथ...
इस कोरोना को हराना है...

#आशीष #गुप्ता...

Thursday, 5 March 2020

तस्वीर....

तस्वीर तुम्हारी हम दिल में लिए और आइने से सवाल कर बैठे...
तू इतनी ख़ूबसूरत कैसे... उससे ये सवाल कर बैठें...

आइना भी मुस्कुराया और बोल पड़ा...
हमने भी उस तस्वीर से कितनी बार मोहब्बत कर बैठें...

आशीष गुप्ता....

Monday, 2 March 2020

इश्क़...


जब दर्द दिल में हो तो जाम का मज़ा ही कुछ और होता है....
इश्क़ अगर सच्चा हो तो इश्क़ में  ख़ुद को बर्बाद करने का मज़ा ही कुछ और होता है....

आशीष गुप्ता...

हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...