सब साथ है... एक आवाज़ है...
हम जीत है... वो हार है....
हम डरें नहीं... हम रुकें नहीं...
जो बढ़ें कदम तो...हम थकें नहीं...
आज थोड़ा अन्धकार है...
फिर ये बादल छट जाएगा....
बस कुछ दिन की बात है...
कल नई सुबह भी आएगा...
अब बस मन में ठान लिया है...
एक विश्वास जगाना है...
हम सब मिलकर एक साथ...
इस कोरोना को हराना है...
#आशीष #गुप्ता...
No comments:
Post a Comment