Saturday, 18 July 2020

काश तुम आ जाते...

आज मौसम कुछ बेईमान है काश तुम आ जाते...
मोहब्बत करते तुमसे और दोनों भीग जाते...
तुमसे लिपटकर मै अपने इश्क़ का इज़हार भी करता...
तेरे कपकपाते होंठों को छू कर मै जी भर के प्यार भी करता...
मै डूब जाता तेरे इश्क़ के समंदर में इस कदर की...
जान क़दमों में रख देता और खुद को फनाह भी कर जाता...

आशीष गुप्ता...

No comments:

Post a Comment

हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...