जिसका ख्याल आते ही मन एक खुशी सी हो...वो तुम हो
जिसको याद करते ही सारे गम दूर हो जाए... वो तुम हो
नाम लिखते ही तुम्हारा ग़ज़ल बन जाए...वो तुम हो
ख़ुद को आईने में देखूं तो वो तस्वीर बन जाए...वो तुम हो
आशीष गुप्ता
हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...
No comments:
Post a Comment