हां मुझे पसंद है...
तुम्हारा मासूम सा चेहरा, जिसे देखकर मेरे दिन की शुरुआत होती है...
हां मुझे पसंद है...
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान, जिसे देखकर मेरे दिल को सुकून मिलता है...
हां मुझे पसंद है...
तुम्हारी झील सी आँखें, जिसमें बस डूब जाने का मन करता है...
हां मुझे पसंद है...
तुम्हारे माथे की बिंदिया... जो तुम्हारे सादगी को और खूबसूरत बनाती है...
हां मुझे पसंद है...
तुम्हारी आंखों का काजल, जो निगाहों से तीर छोड़ती हो..
हां मुझे पसंद है....
तुम्हारा रूठना, तुम्हारा मानना...
तुमसे बेवजह बात करना...
तुम्हें परेशान करना...और
तुम्हारा इंतजार करना...
हां मुझे पसंद है...तुम और सिर्फ तुम...
आशीष....
No comments:
Post a Comment