Sunday, 20 January 2019

सांवली लड़की

वो लड़की
कुछ सावली सी थी...

मगर लगती
थोड़ी माल भी थी...

उसकी अदाएं भी
थोड़ी कातिलाना सी थी...

मगर जब चलती तो
और भी कमाल की थी...

उसकी आंखों मे एक
नशा सा था...

उसकी बातों में कुछ
मज़ा सा था...

हिलाकर चलती
जब कमर वो थी...

ना देखूं तो लगती
कुछ सज़ा सी थी...

होंठ पे उसने लगाई
लाली जो थी...

दांत से जब दबाती उसे
तो लगती मलाई सी थी...

No comments:

Post a Comment

हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...