Friday, 9 April 2021

तुम...




एक ख़ूबसूरत सा शाम हो...तुम
मेरे ज़िन्दगी की सबसे प्यारी एहसास हो...तुम
जिसे देखते ही दिल में कुछ संगीत सा बज जाए...
ऐसे ही मोहब्बत की सरताज हो...तुम

जिसे छूते ही ख़ुशबू हाथों में बिखर जाए
नाम लेते ही उसका ग़ज़ल बन जाए
ऐसे ही एक ख़ूबसूरत सा किताब हो...तुम
जो हर दिल को छू जाए वो अल्फ़ाज़ हो...तुम





 

No comments:

Post a Comment

हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...