Monday, 13 April 2020

आग का दरिया

तुम मेरे इतना करीब मत आओ... जल जाओगे...
मै आग का दरिया हूं...तुम खांक हो जाओगे...
मेरी खामोशियों को तुम... कमज़ोरी मत समझना...
दिल में इतना समंदर भरा है कि... किनारे पे ही डूब जाओगे...

आशीष गुप्ता...

No comments:

Post a Comment

हर ख़्वाब हक़ीक़त हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हर मोहब्बत पूरी हो जाए ...ये जरूरी तो नहीं... हम तुम्हें पसंद करतें हैं ...ये और बात है... त...